UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई नकल मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज होने के बाद की पहली गिरफ्तारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई नकल मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज होने के बाद की पहली गिरफ्तारी

देहरादून

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में पेपर हल करने वाली सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीबीआई ने इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी की है। बताया गया है कि सुमन ने यह पेपर मुख्य आरोपी खालिद के लिए हल किया था। दून पुलिस खालिद और साबिया को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। वर्तमान में दोनों न्यायिक अभिरक्षा में जेल में हैं।

UKSSSC द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के दौरान ही पेपर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। बेरोजगार संघ ने आरोप लगाया कि यह पेपर लीक हुआ है। पुलिस ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि यह पेपर हरिद्वार के बहादरपुर जट स्थित सेंटर से बाहर आया था। पेपर को वहां मौजूद एक परीक्षार्थी खालिद ने पहले से केंद्र में छिपाए मोबाइल के माध्यम से अपनी बहन साबिया को भेजा। साबिया ने इसे सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान को भेज दिया।

बताते चलें कि सुमन टिहरी गढ़वाल के शहीद श्रीमति हंसा धनई राजकीय महाविद्यालय में पढ़ाती थी। पुलिस ने 22 सितंबर को सुमन चौहान को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक पड़ताल के बाद खालिद की बहन साबिया को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा जांच में पाया गया था कि सुमन इस षड्यंत्र में इरादतन शामिल नहीं हुई थी बल्कि उसे यह पता ही नहीं था कि यह पेपर किसी प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित है। ऐसे में उसे जांच में सहयोग के नाम पर छोड़ दिया गया था।

इस मामले में युवाओं ने आठ दिन तक सीबीआई जांच की मांग के लिए देहरादून सहित कई स्थानों पर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद देहरादून में धरनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। सरकार की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सीबीआई ने 26 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब सीबीआई ने प्राथमिक जांच में सुमन चौहान को षड्यंत्र में शामिल पाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। सुमन को स्पेशल जज सीबीआई की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *