यूकॉस्ट द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग संपन्न,पौड़ी जनपद की टीम प्रथम, चंपावत उपविजेता व रुद्रप्रयाग तृतीय स्थान पर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

यूकॉस्ट द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग संपन्न,पौड़ी जनपद की टीम प्रथम, चंपावत उपविजेता व रुद्रप्रयाग तृतीय स्थान पर

देहरादून

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यू-कॉस्ट) द्वारा प्रदेश में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार तथा तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग’ का भव्य आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के चयनित 13 जनपदों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी टीमों के रूप में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय स्तर से होकर ब्लॉक स्तर तथा तदुपरांत जनपद स्तर तक हुई, जिसके पश्चात चयनित टीमों ने राज्य स्तरीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, शोध एवं समस्या समाधान से संबंधित कुल सात विभिन्न चरणों (राउंड्स) का आयोजन किया गया।

श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जनपद पौड़ी की टीम प्रथम स्थान पर रही, जिसमें गणेश, आदित्य, मोहित एवं आशीष ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जनपद चंपावत की टीम द्वितीय (उपविजेता) स्थान पर रही, जहाँ युवराज, गार्गी, सचिन और निकिता ने अपने कौशल से सभी को प्रभावित किया। वहीं जनपद रुद्रप्रयाग की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें मोहित कुमार, स्नेहा, सपना और दीक्षांत शामिल रहे।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर माननीय राज्यपाल मेजर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली जनपद की टीमों को ट्रॉफी, मोमेंटो, प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने छात्रों को भविष्य में और अधिक नवाचारी एवं सृजनात्मक कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि यही युवा देश के वैज्ञानिक भविष्य की मजबूत नींव हैं।

कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन दिनांक 29 नवंबर को माननीय विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान द्वारा किया गया।

उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के भीतर वैज्ञानिक सोच (Scientific Temperament) के विकास पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आज के युग में केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि तार्किक सोच, प्रयोगात्मक दृष्टिकोण एवं वैज्ञानिक दृष्टि का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में जिज्ञासा, नवाचार तथा शोध की भावना को मजबूत करते हैं और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एवरेस्ट विजेता कर्नल नीरज राणा एवं ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कर्नल नीरज राणा ने विद्यार्थियों के साथ अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से असंभव को भी संभव किया जा सकता है।

यूकास्ट के वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. ओमप्रकाश नौटियाल ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा को पहचानने एवं तराशने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उत्तराखंड के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो केवल सही मंच और दिशा की, जिसे यूकास्ट द्वारा निरंतर प्रदान किया जा रहा है।

वहीं महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ही किसी भी राज्य और देश के विकास का आधार हैं। उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है, इसलिए यहां के विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण एवं नवाचार आधारित समाधान के लिए विशेष रूप से तैयार करना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अतिथियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने इस आयोजन को अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों की निरंतरता पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *