देहरादून/हल्द्वानी
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह आगामी 12 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। राजयपाल व कुलाधिपति कार्यालय को विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए आमंत्रण को माननीय राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने स्वीकृति प्रदान करते हुए समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने की सहमति दी है। इस संबंध में राजभवन की ओर से औपचारिक स्वीकृति पत्र विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है।
समारोह में इस वर्ष उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के अनुसार स्नातक स्तर पर 10 तथा स्नात्तकोत्तर स्तर पर 18 शिक्षार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कुलाधिपति मेडल एक स्नातक और एक स्नात्तकोत्तर श्रेणी में प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही चार प्रायोजित मेडल भी चुनिंदा विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में तीन शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि भी प्रदान की जाएगी।
कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि दसवां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। हमें हर्ष है कि माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने समारोह की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आने की सहमति प्रदान की है। यह हमारे शिक्षार्थियों, शोधार्थियों और समस्त विश्वविद्यालय परिवार के लिए प्रेरणादायक अवसर है। विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और शोध के प्रति प्रतिबद्ध है, और हमारी यह उपलब्धि उसी सतत प्रयास का परिणाम है।”
उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय इस ऐतिहासिक आयोजन को गरिमामय, सुव्यवस्थित और शिक्षार्थी-केंद्रित बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ कर रहा है तथा लोकभवन उत्तराखंड व कुलाधिपति कार्यालय द्वारा मांगे गए समस्त विवरण समय पर राजभवन को प्रेषित किए जाएंगे।
दीक्षान्त समारोह की तिथि निर्धारित होने के क्रम में समारोह के सफल सम्पादन हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर अलग-अलग कमेटियां भी गठित की गईं हैँ।