3 दिवसीय हेलीबोर्न इमरजेन्सी मेडिसिन ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न,जिसमें टीम सदस्यों को प्रो.डॉ.मीनू सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र किए वितरित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

3 दिवसीय हेलीबोर्न इमरजेन्सी मेडिसिन ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न,जिसमें टीम सदस्यों को प्रो.डॉ.मीनू सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र किए वितरित

देहरादून/ऋषिकेश

एम्स ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय हेलीबोर्न इमरजेन्सी मेडिसिन ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया।

इस प्रशिक्षण में हेली इमरजेन्सी मेडिकल सर्विस टीम सदस्यों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो.डॉ.मीनू सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

संस्थान में तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के हेली इमरजेन्सी मेडिकल सेवा टीम के सदस्यों को फं्रास से आए विशेषज्ञों ने तकनीकी और चिकित्सीय दृष्टि से प्रशिक्षित कर विस्तृत अनुभव प्रदान किया।

समापन के अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि इस विश्व स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से संस्थान की एयरो मेडिकल सेवाओं को और मजबूती प्रदान होगी और हम आपात स्थिति वाले व्यक्ति का प्रभावी ढंग से इलाज कर सकेंगे। उन्होंने चिकित्सा और एविएशन सर्विस का प्रशिक्षण देने वाले फ्रांस के अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त कर संस्थान की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम फ्रेंच एकेडमी ऑफ मेडिसिन (एफएएम), एयरबस फाउंडेशन तथा एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। एम्स में हेली इमरजेन्सी मेडिकल सर्विस के नोडल आफिसर व इंचार्ज डाॅ. मधुर उनियाल ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि इस प्रशिक्षण से हेम्स की टीम को चुनौतियों को सीखने व समझने का अनुभव हासिल हुआ है।

कार्यक्रम में नर्सिंग कैडर के 36 प्रतिभागियों के अलावा चिकित्सकों सहित कुल 60 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान हेम्स के नोडल आॅफिसर डाॅ. मधुर उनियाल, डाॅ. भास्कर सरकार, डाॅ. रूबी कटारिया, डाॅ. प्रेम कुमार, काॅलेज आॅफ नर्सिंग की प्रिन्सिपल प्रो. स्मृति अरोड़ा, सीएनओ डाॅ. अनिता रानी कंसल सहित नर्सिंग कैडर के पीसी मीणा, अखिलेश उनियाल, दीपिका कांडपाल, मनोज कुमार, मेघा, मौहम्मद आसिफ सहित विभागीय चिकित्सक और नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।

हेलीबोर्न इमरजेन्सी मेडिसिन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को एयरबस के माध्यम से संस्थान को दो हेलीकाॅप्टर उपलब्ध करवाए गए थे। जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को डेमोस्टेशन के साथ तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को पेशेन्ट सेफ्टी करने के तरीके, काॅल आने से पहले की तैयारी, स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आपसी काॅम्यूनिकेशन, आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयों का प्रबन्ध, रोगी को हेली के माध्यम से रेस्क्यू के दौरान की बरती जाने वाली सावधानियां आदि मामलों में प्रशिक्षण प्रदान किया।

प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञों में डॉ. क्रिस्तोफ बोंबेर्ट (आपातकालीन फ्लाइंग डॉक्टर), डॉ. एर्वे कोआडू (प्रमुख, हेली एम्बुलेंस मेडिकल सर्विस, हेम्स बेस, सामू 59) राल्फ सेत्ज (पायलट एवं हेम्स एविएशन विशेषज्ञ, अलीन बोनो (हेम्स नर्स विशेषज्ञ) डॉ. रिचार्ड विले (पूर्व महासचिव, फ्रेंच एकेडमी ऑफ मेडिसिन) और श्री थीबो स्पोर (सलाहकार, सिविल एविएशन फ्रांस दूतावास) शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *