देहरादून/ऋषिकेश
7 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में एलिफेंट सफारी एक बार फिर शुरू हो गई है। ऋषिकेश के समीप स्थित राजाजी टाइगर रिज़र्व की चीला रेंज से इस बहुप्रतीक्षित सफारी का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
सफारी की शुरुआत के साथ ही स्थानीय लोगों और पर्यटकों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक आर.के. मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि एलिफेंट सफारी अपने आप में एक रोमांचकारी अनुभव है, विशेषकर युवाओं और छात्रों के लिए।
उन्होंने कहा,हाथी पर बैठकर जंगल का नज़ारा देखने का अनुभव बिल्कुल अलग होता है। मानव और हाथी का रिश्ता सदियों पुराना है। देश के कई राज्यों में ऐसी सफारियां पहले से चल रही हैं, और अब उत्तराखंड में इसका दोबारा शुरू होना बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करेगा।
विभाग का कहना है कि एलिफेंट सफारी के शुरू होने से जहां पर्यटकों को नया एडवेंचर अनुभव मिलेगा, वहीं क्षेत्र की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही जंगलों और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में भी यह पहल बेहद महत्वपूर्ण और मील का पत्थर साबित होगी।
