देहरादून/हल्द्वानी/ नई दिल्ली
बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई निर्धारित थी, लेकिन पूर्व निर्धारित मामलों विशेषकर क्रम संख्या 15 पर सूचीबद्ध मामले की लंबी बहस के चलते बनभूलपुरा प्रकरण पर आज सुनवाई नहीं हो सकी। अब यह मामला 16 दिसंबर 2025 को सुना जा सकता है, जिसकी संभावना सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट पर दर्शाई गई है।
लम्बे समय से बहुचर्चित इस मामले को लेकर उत्तराखंड और विशेष रूप से हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में लगातार पकड़ा गया माहौल एक बार फिर प्रतीक्षा में चला गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नई संभावित तारीख डालने के बाद अगले आदेश का इंतज़ार बढ़ गया है। स्थानीय लोगों, प्रशासन और कानूनी पक्षों की नजरें अब आगामी 16 दिसंबर की कार्यवाही पर टिकी हुई हैं, जिसके बाद मामले की दिशा को लेकर अधिक स्पष्टता मिलने की उम्मीद है।
हल्द्वानी के बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे प्रकरण की अगली सुनवाई 10 दिसंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट में होने जा रही है, जिसे बेहद निर्णायक माना जा रहा है। इससे पहले 2 दिसंबर को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ में मामले की एसआईआर पर लंबी बहस चली, जिसके चलते सुनवाई पूरी नहीं हो सकी और अगली तारीख निर्धारित की गई।
सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट के अनुसार इस बार सुनवाई तीन जजों की बेंच करेगी। बेंच में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत के साथ न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयान और न्यायमूर्ति नोंग्मीकाम कोटिश्वर सिंह शामिल होंगे। मामला संवेदनशील और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित होने के कारण अगली सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय प्रभावित क्षेत्र और संबंधित पक्षों के लिए आगे की दिशा तय करेगा।
