देहरादून
दुनिया भर में अंग्रेजी के मशहूर लेखक के रूप में पहचाने जाने वाले रस्किन बॉन्ड को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते शनिवार को देहरादून के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
उनके पोते राकेश बॉन्ड के अनुसार उनको पैरों में दिक्कत हो रही थी जिसके चलते उनको चलने में परेशानी महसूस हो रही थी। इस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और वह चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
बताया जा रहा है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और चिकित्सकों ने उनको खतरे से बाहर बताते हुए कहा है कि स्थितियां नियंत्रण में हैं जल्द ही उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।