आधार कार्ड में हुई गलती को सुधारने के लिए,बिना आधार केंद्र या CSC सेंटर जाए कर सकेंगे खुद हीं ठीक,UIDAI ने जारी किया टोल फ्री नंबर, जानिए कैसे.. – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आधार कार्ड में हुई गलती को सुधारने के लिए,बिना आधार केंद्र या CSC सेंटर जाए कर सकेंगे खुद हीं ठीक,UIDAI ने जारी किया टोल फ्री नंबर, जानिए कैसे..

देहरादून/नई दिल्ली

अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता या मोबाइल नंबर से संबंधित कोई गलती है, तो अब उसे ठीक कराने के लिए न तो साइबर कैफे जाना पड़ेगा और न ही आधार सेंटर के चक्कर लगाने होंगे। अक्सर लोग फर्जी एजेंट्स के झांसे में आकर समय और पैसे दोनों गंवा देते हैं, जबकि आधार से जुड़ी अधिकतर दिक्कतों का समाधान अब सिर्फ एक फोन कॉल से संभव है।

 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार सेवाओं के लिए आधिकारिक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 उपलब्ध कराया है। इस नंबर पर कॉल करके आधार में संशोधन, अपडेट या किसी भी तरह की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। यह सुविधा हिंदी और अंग्रेजी समेत 12 भाषाओं में दी जा रही है, ताकि हर वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकें।

 

1947 पर कॉल करने के लाभ….

इस हेल्पलाइन के माध्यम से आधार से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी मिलती है। इससे साइबर कैफे पर होने वाला अतिरिक्त खर्च बचता है और गलत या भ्रामक जानकारी से होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलती है। UIDAI का यह नंबर पूरे देश में टोल-फ्री है और इसे याद रखना भी काफी आसान है।

 

कॉल करने का समय….

UIDAI का कॉल सेंटर सोमवार से शनिवार सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक सक्रिय रहता है। वहीं, रविवार को यह सेवा सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहती है। इस नंबर की मदद से आप नजदीकी आधार नामांकन केंद्र की जानकारी, आधार अपडेट की स्थिति, खोए हुए आधार से जुड़ी सहायता और कई अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *