हरिद्वार में आबादी से रोकने के लिए बनेगी 8 किमी लंबी ट्रेंच सोलर फेंसिंग और दीवार , हाथियों के मूवमेंट चेक के लिए लगेंगे रेडियो कॉलर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरिद्वार में आबादी से रोकने के लिए बनेगी 8 किमी लंबी ट्रेंच सोलर फेंसिंग और दीवार , हाथियों के मूवमेंट चेक के लिए लगेंगे रेडियो कॉलर

देहरादून/हरिद्वार

वन विभाग हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र में आने से रोकने की तैयारियों में जुट गया है।

2027 अर्द्धकुंभ मेले से पहले हाथियों को आबादी क्षेत्र में घुसने से रोकने के लिए वन प्रभाग ने मास्टर प्लान तैयार किया है। प्लान के अनुसार 8 किलोमीटर लंबी एलीफेंट प्रूफ ट्रेंच (हाथी रोधी खाई) बनाने के साथ टे ंच के समानांतर सोलर फेंसिंग भी लगाई जाएगी। साथ ही कई स्थानों पर दीवार बनायी जाएगी और हथियों को रेडियो कॉलर लगाए जाएंगे।

जगजीतपुर, मिस्सरपुर और गाड़ोवाली सहित कई ग्रामीण इलाकों में रोजाना हाथियों के आने का सिलसिला लगातार चल रहा है। हाथी जंगल से गंगा पार कर आबादी वाले क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे किसानों और स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति नाराजगी बनी हुई है। आबादी में आ रहे हाथी कुंभ 2027 में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी ख़तरा बन सकते हैं।

शहरी इलाकों कनखल, बिल्केश्वर कालोनी और पुराने इंडस्ट्रियल एरिया में भी हाथियों की चहलकदमी बनी हुई है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते रोकथाम नहीं की गई, तो हाथी बड़ी समस्या बन सकते हैं। दूसरी और वन विभाग का दावा है कि एलीफेंट प्रूफ ट्रेंच और सोलर फेंसिंग के निर्माण के बाद हाथी आबादी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। जिससे जान-माल और फसलों को होने वाले नुकसान में कमी आएगी

डीएफओ स्वप्निल अनिरूद्ध ने बताया कि बैरागी कैंप से अजीतपुर तक आठ किमी लंबी ट्रेंच बनाने के साथ समानांतर सोलर फेंसिंग लगाई जाएगी। रिंग रोड के नीचे भी ट्रेंच और फेंसिंग बनाई जाएगी। इसके साथ हाथियों के झुंड में रेडियो कालर भी लगाए जाएंगे। जिससे 24 घंटे वन विभाग उन पर नज़र रख सकेगा। साथ ही कई जगहों पर दीवार बनाने का प्रस्ताव भी है। पूरी योजना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से अनुमति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *