कुमाऊं के बड़े शहर हल्द्वानी बाजार के बीचोबीच स्थित राधिका ज्वेलर्स से शोकेश की करोड़ों की ज्वैलरी, कैश और सीसीटीवी की DPR भी गायब,कटी नहीं तिज़ोरी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कुमाऊं के बड़े शहर हल्द्वानी बाजार के बीचोबीच स्थित राधिका ज्वेलर्स से शोकेश की करोड़ों की ज्वैलरी, कैश और सीसीटीवी की DPR भी गायब,कटी नहीं तिज़ोरी

देहरादून/हल्द्वानी

हल्द्वानी शहर में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना से सनसनी मच गई है। शहर के व्यस्ततम बाजार में स्थित राधिका ज्वेलर्स से 1 करोड़ रुपए से अधिक की ज्वैलरी चोरी होने की पुष्टि हुई है। चोर कीमती जेवरात के साथ ही शोरूम में रखी नकदी भी ले जाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी इतनी सुनियोजित तरीके से की गई है कि किसी प्रोफेशनल गैंग की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। चोरों ने शोरूम में मौजूद एक बड़ी तिजोरी को काटने का भी प्रयास किया, हालांकि वह पूरी तरह टूटने से बच गई। अगर तिजोरी टूट जाती, तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था।

बताया गया है कि ज्वेलरी शोरूम के बगल में ही एक दुकान का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे यह आशंका प्रबल हो गई है कि उसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम तक पहुंचा दिया। निर्माण कार्य की आड़ में शोरूम तक पहुंचना संभवतः चोरों के लिए आसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

मौके पर सीओ अमित कुमार सहित पुलिस की कई टीमों ने पहुंचकर शोरूम व आसपास के क्षेत्र की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भू खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है और इसमें किसी बड़े बाहरी गैंग की संलिप्तता भी ही सकती है।

घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है। शनिवार को दुकान बंद रहती है। रविवार को जब दुकान खोली तो दुकान स्वामी को चोरी का पता चला।

पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में राधिका ज्वेलर्स की दुकान के बगल में काम करने वाले कारपेंटरों ने ही संभवतः चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने छैनी और हथौड़ी से दीवार तोड़ी और गैस कटर मशीन से दुकान की तिजोरी भी काटने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए हैं। दुकान में 6 सीसीटीवी कैमरे व बाहर दो कैमरे लगे हैं,जिसकी डीवीआर भी चोर जाते जाते साथ ले गए हैं।

राधिका ज्वेलर्स के स्वामी नवनीत शर्मा ने बताया कि दुकान में बने शोकेस में सोने व चांदी के सभी आभूषण गायब हैं। हालांकि अभी कितना सामान गायब है इसका अंदाजा नहीं लग पा रहा है। फिर भी अंदाजन करीब 25 किलो चांदी व 400 ग्राम सोना गायब हुआ है। पूरी जानकारी पड़ताल के बाद ही मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *