देहरादून/हरिद्वार
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।
खंभे से बांधकर एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।
आरोप है कि महिला के ऊपर घर में घुसकर बच्चों का गला दबाने की कोशिश का शक जताया गया था।
इसी आरोप के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को खंभे से बांधकर पीटा।
घटना के बाद माहौल और बिगड़ने के बाद महिला के परिजनों और दूसरे पक्ष के बीच भी जमकर मारपीट हो गई।
रानीपुर कोतवाल शांति गंगवार के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि पूरा मामला अब जांच के दायरे में है और वायरल किए गए वीडियो की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है।