देहरादून
मायरा केयर फाउंडेशन, ऑटिज़्म तथा बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांगता से जुड़े व्यक्तियों के सशक्तिकरण हेतु समर्पित संस्था, जो कि देहरादून,उत्तराखंड में अपने विश्वस्तरीय और समग्र ऑटिज़्म केयर एवं लर्निंग मॉडल के शुभारंभ की घोषणा की गई है। संस्था का औपचारिक लॉन्च आगामी जनवरी माह में प्रस्तावित है।
मायरा केयर फाउंडेशन की स्थापना डॉ. निशांत नवानी (संस्थापक) की उस दूरदर्शी सोच से हुई है, जिसमें ऑटिज़्म से जुड़े बच्चों और युवाओं के लिए विज्ञान, संवेदनशीलता, संरचना और गरिमा को एक साथ लाने वाला एक समर्पित केंद्र विकसित किया जाए। संस्था की सह-संस्थापक डॉ. जया नवानी, वरिष्ठ मनोचिकित्सक, मानसिक स्वास्थ्य और न्यूरो-डेवलपमेंटल समावेशन के क्षेत्र में गहरी प्रतिबद्धता रखती हैं।
मायरा केयर फाउंडेशन, Shine Avi Learning USA द्वारा संचालित है, जो ऑटिज़्म शिक्षा के क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त, प्रमाण-आधारित लर्निंग फ्रेमवर्क है। यह साझेदारी भारत में ऑटिज़्म हस्तक्षेप और शिक्षा के मानकों को एक नई ऊँचाई पर ले जाती है। मायरा केयर का मॉडल केवल बच्चे तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे परिवार को मार्गदर्शन और सशक्तिकरण प्रदान करता है।
संस्था का उद्देश्य 8 माह से 30 वर्ष तक के ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम पर आने वाले बच्चों, किशोरों और युवाओं को उनकी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से परे एक वन-स्टॉप, समग्र सेवा केंद्र पर उपलब्ध कराना है।
मायरा केयर फाउंडेशन के प्रमुख कार्यक्रम:
👉अर्ली इंटरवेंशन प्रोग्राम (8 माह – 3 वर्ष): संचार, संवेदी एकीकरण और विकासात्मक मील के पत्थरों पर केंद्रित
•👉वन-ऑन-वन समग्र लर्निंग प्रोग्राम (3 – 15 वर्ष): Shine Avi Learning USA द्वारा संचालित, जिसमें भाषा विकास, अकादमिक कौशल, सामाजिक-भावनात्मक सीख और जीवन कौशल शामिल हैं
• 👉इंडिपेंडेंट वर्क टास्क सिस्टम एवं वोकेशनल रेडीनेस (15 – 30 वर्ष): आत्मनिर्भरता, रोजगार योग्यता और गरिमापूर्ण जीवन के लिए
• 👉पैरेंट मेंटरशिप एवं एम्पावरमेंट प्रोग्राम: मायरा केयर मॉडल का एक मुख्य स्तंभ, जो माता-पिता को प्रशिक्षित कर उन्हें अपने बच्चे की प्रगति का सक्रिय भागीदार बनाता है
• 👉सामुदायिक जागरूकता एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम: समाज में समझ बढ़ाने और कलंक को कम करने हेतु मायरा केयर फाउंडेशन की ऑपरेशन्स हेड हैं अनीता शर्मा, जो अमेरिका की नागरिक हैं और ऑटिज़्म शिक्षा एवं एडवोकेसी के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अंतरराष्ट्रीय अनुभव रखती हैं। उन्हें न्यू जर्सी राज्य का गवर्नर अवॉर्ड, इंडियन एकेडमी अवॉर्ड, तथा संयुक्त राज्य अमेरिका सरकार की ओर से आधिकारिक प्रो-क्लेमेशन से सम्मानित किया जा चुका है। वे मायरा केयर में कार्यक्रम क्रियान्वयन, पाठ्यक्रम अनुकूलन और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के समन्वय का नेतृत्व कर रही हैं।
डॉ. निशांत नवानी ने कहा, “मायरा केयर फाउंडेशन केवल एक केंद्र नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। यह सोच इस विश्वास से जन्मी है कि सही मार्गदर्शन और संरचना के साथ ऑटिज़्म से जुड़े हर व्यक्ति की क्षमताओं को निखारा जा सकता है।”
अनीता शर्मा ने कहा, “Shine Avi Learning USA द्वारा संचालित यह मॉडल भारत में ऑटिज़्म शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। हमारा लक्ष्य केवल बच्चों के साथ काम करना नहीं, बल्कि माता-पिता को मार्गदर्शन देकर दीर्घकालिक और टिकाऊ प्रगति सुनिश्चित करना है।”
मायरा केयर फाउंडेशन के बारे में:
मायरा केयर फाउंडेशन एक मिशन-आधारित संस्था है, जो भारत में ऑटिज़्म देखभाल, शिक्षा और समावेशन को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है। वैश्विक विशेषज्ञता और स्थानीय समर्पण के साथ, संस्था ऐसे समाज की कल्पना करती है जहाँ ऑटिज़्म से जुड़े व्यक्ति सम्मान, आत्मनिर्भरता और उद्देश्यपूर्ण जीवन जी सकें।