देहरादून
16 से 19 दिसंबर तक जनपद हरिद्वार में आयोजित 14 वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस क्रिकेट प्रतियोगित-2025 का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों जिसमें 13 जनपदीय, 03 पीएसी, 02 आईआरबी, 01 जीआरपी तथा 01 एसडीआरएफ टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता में देहरादून पुलिस की क्रिकेट टीम द्वारा उच्च कोटी के खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्राफी पर लगातार दूसरी बार अपना कब्जा किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच जनपद हरिद्वार तथा जनपद देहरादून की टीम के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून की टीम द्वारा जनपद हरिद्वार को जीतने के लिये 186 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसके जवाब में जनपद हरिद्वार की पूरी टीम मात्र 100 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार देहरादून पुलिस टीम द्वारा 85 रनों से फाइनल मैच को जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया गया। फाइनल मैच के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले आरक्षी महेन्द्र सिंह नेगी को 28 रन बनाने तथा बॉलिंग में 03 विकेट लेने पर मैन आफ द मैच के खिताब से पुरूस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उच्च कोटी का प्रदर्शन करने वाले टीम के सदस्यों द्वारा सोमवार 22-12-25 को पुलिस लाइन देहरादून स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई।
एसएसपी दून द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को भविष्य में भी विभागीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए उन्हें स्वर्णिम प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
