अंकिता भंडारी मामले में वायरल ऑडियो ने उड़ाई नेताओं की नींद,कांग्रेस और भाजपा VIP के नाम के मामले में आमने सामने ,देखना होगा कि ऊंट आखिर किस करवट बैठेगा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अंकिता भंडारी मामले में वायरल ऑडियो ने उड़ाई नेताओं की नींद,कांग्रेस और भाजपा VIP के नाम के मामले में आमने सामने ,देखना होगा कि ऊंट आखिर किस करवट बैठेगा

देहरादून

अंकिता भंडारी मामले में वायरल ऑडियो को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो का जिक्र करते हुए भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है। वहीं हरिद्वार से भाजपा से पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने हरिद्वार में पत्रकार वार्ता की और खुद को पाक साफ बताया,ऑडियो में अपनी आवाज को AI से बनाई बताये हुए कहा कि उर्मिला अनर्गल दुष्प्रचार कर रही है,उसके मोबाइल की जांच की जानी चाहिए,AI के प्रयोग से मुझको बदनाम किया जा रहा है।

वहीं, राठौर की तथाकथित पत्नी उर्मिला सनावर ने भी सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी बयानबाजी कर खुद को पाक साफ और किन्हीं लोगों से जान का खतरा बताया है। उन्होंने सुरेश राठौर और जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ को लेकर भी बहुत सारे तथ्य उजागर किए हैं। जिसके बाद आरती गौड़ ने नेहरू कॉलोनी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है और भाजपा से त्यागपत्र देने की घोषणा भी की है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद महेंद्र भट्ट ने इस ऑडियो से उत्पन्न हुए प्रकरण को लेकर कहा है कि अपुष्ट वायरल वीडियो छेड़छाड़ वाला है और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, ऐसे में उसे राजनैतिक हथियार बनाने का प्रयास कांग्रेस कर रही है। जबकि जिस महिला का ऑडियो वायरल किया है उसके पिछले कृत्य और राजनैतिक षडयंत्र किसी से छिपा नहीं है।

वहीं वायरल हुई ऑडियो क्लिप के बाद कुल मिला के अंकिता भंडारी और VIP मामले में नया मोड जरूर आ गया है जिससे उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल सा ला दिया है। फिलहाल सोशल मीडिया पूरी तरह इस प्रकरण से पैक नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *