मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का भव्य शुभारंभ, गणेश जोशी ने किया उद्घाटन,पहला दिन इंद्रमणि बडोनी को समर्पित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का भव्य शुभारंभ, गणेश जोशी ने किया उद्घाटन,पहला दिन इंद्रमणि बडोनी को समर्पित

देहरादून/मसूरी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी स्थित लाइब्रेरी चौक में मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल–2025 का रिबन काटकर एवं गुब्बारे उड़ाकर भव्य शुभारंभ किया।

कार्निवाल का पहला दिन उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के क्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के नायक इंद्रमणि बडोनी को समर्पित रहा। मंत्री गणेश जोशी ने इंद्रमणि बडोनी नमन करते हुए उनके योगदान पर भी प्रकाश डाला। विंटर कार्निवाल में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कार्निवाल का प्रत्येक दिवस महान विभूतियों के नाम समर्पित रहेगा। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजन होगा।

इसके साथ ही शहीदों, पद्मश्री सम्मानित विभूतियों, रस्किन बॉण्ड एवं राज्य के अन्य महानायकों के नाम पर भी कार्निवाल के दिन समर्पित किए जाएंगे। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देता है, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों के पौष्टिक व स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का अनुभव भी कराता है। उन्होंने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल की शुरुआत वर्ष 2013 में आपदा के बाद पर्यटन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की गई थी, जो आज मसूरी की पहचान बन चुका है।

उन्होंने आगे कि कार्निवाल के दौरान एडवेंचर स्पोर्ट्स, साइकिल रैली, हार्ले डेविडसन बाइक रैली, साहसिक खेल, विंटेज कार रैली, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां और स्टार नाइट जैसे आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो सैलानियों को खासा आकर्षित करेंगे।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस वर्ष कार्निवाल का आयोजन एक स्थान के बजाय गांधी चौक, शहीद स्थल, पिक्चर पैलेस, लण्ढोर चौक, टाउन हॉल सहित कई प्रमुख स्थलों पर किया जाएगा।

उन्होंने विंटर लाइन कार्निवाल की सफलता की कामना करते हुए कहा कि यह आयोजन पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरती, राज्य की संस्कृति, परंपराओं, स्थानीय व्यंजनों और उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने टाऊन हाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कार्निवाल के सफल आयोजन की कामना भी की।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जोत सिंह गुनसोला, ओपी उनियाल, मोहन पेटवाल, संदीप साहनी, संजय अग्रवाल, अजय भार्गव, अरविंद सेमवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *