देहरादून
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) उत्तराखंड द्वारा देहरादून जनपद में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं एवं आयुष्मान भारत योजना के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही कथित मनमानी और धोखाधड़ी के विरोध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) देहरादून को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान NSUI प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास नेगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने CMO को अवगत कराया कि देहरादून में गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत कुछ निजी अस्पतालों द्वारा कार्डधारकों से अवैध रूप से धनराशि वसूली, अनावश्यक जांचें लिखने तथा मरीजों पर मानसिक दबाव बनाए जाने की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं, जो अत्यंत गंभीर विषय है।
NSUI ने मांग की कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी निजी अस्पतालों की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषी अस्पतालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए तथा जनपद की समग्र स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर NSUI राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रदीप सिंह तोमर, पुनीत राज, हन्नी, राहुल, सहित दर्जनों NSUI कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
