देहरादून/यूएस नगर
उधमसिंह नगर की खटीमा पुलिस ने महिलाओं से दोस्ती करने के बाद उनको झांसे में लेकर गहने चोरी करने वाले शातिर दिमाग अभियुक्त खालिद को गिरफ्तार कर लिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कोतवाली खटीमा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। महिलाओं को झांसे में लेकर उनके कीमती गहनों की चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की रकम बरामद की है।
कोतवाली खटीमा थाना क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 342/2025, धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात के अंतर्गत विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज, सुरागरसी व पतारसी के आधार पर अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित की गई। इसके उपरांत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त खालिद पुत्र लियाकत अली, उम्र 26 वर्ष, निवासी ठंडानाला गुलरभोज, थाना गदरपुर, जनपद उधमसिंहनगर को ठंडानाला गुलरभोज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से महिलाओं को धोखे में लेकर चोरी किए गए गहनों को बेचकर प्राप्त की गई ₹1,20,000 (एक लाख बीस हजार रुपये) नकद बरामद किए गए। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का विवरण…
खालिद पुत्र लियाकत अली, उम्र 26 वर्ष निवासी ठंडानाला गुलरभोज, थाना गदरपुर, जनपद उधमसिंहनगर।
बरामद माल…
₹1,20,000 (एक लाख बीस हजार रुपये) नकद
पुलिस टीम…
• विजेंद्र शाह प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली खटीमा
• वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन रावल
• उप निरीक्षक विकास कुमार — प्रभारी चौकी चकरपुर
• कानि. 336 पूरन सिंह
• कानि. 994 मो. मोहसिन।