छात्रा और उसके भाइयों से अभद्रता व छात्रा को अश्लील मेसेज भेजने की शिकायत पर पुलिस ने किया जिम ट्रेनर को अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

छात्रा और उसके भाइयों से अभद्रता व छात्रा को अश्लील मेसेज भेजने की शिकायत पर पुलिस ने किया जिम ट्रेनर को अरेस्ट

देहरादून

29 दिसंबर को एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा ने थाना क्लेमेंटाउन पर प्रार्थना पत्र दिया कि वह पिछले 10-15 दिनों से क्लेमेंटाउन स्थित फिट एंड फाइन जिम में जिम करने जा रही थी, उक्त जिम में ट्रेनर नदीम द्वारा उनके मोबाइल पर अश्लील मेसेज करते हुए लगातार कमेंट किये गये साथ ही उनके साथ गलत नीयत से अभद्रता करने का भी प्रयास किया गया।

जब छात्रा अपने भाइयों के साथ जिम में जिम ट्रेनर नदीम को समझाने गई तो तो जिम ट्रेनर द्वारा उसके व उसके भाइयों के साथ भी अभद्रता की गयी।

प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना क्लेमेंटाउन पर मु०अ०सँ०- 93/25 धारा 75/79 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त नदीम को क्लेमेंटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

नदीम अंसारी पुत्र हासिम निवासी HN-03, C-7 टर्नर रोड, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 31 वर्ष।

*पुलिस टीम :-*

1- उ०नि० गिरीश चन्द्र बडोनी

2- कां० अजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *