देहरादून
एक स्थानीय होटल में लायन्स क्लब सेन्टेनियल, देहरादून का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लॉयन विनोद कुमार बहुगुणा को अध्यक्ष पद पर, लॉयन
विनोद डंगवाल को सचिव एवं लॉयन राकेश बहुगुणा को लॉयन्स क्लब के कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गयी।
अधिष्ठापन समारोह में पूर्व मंडल अध्यक्ष लॉयन रजनीश गोयल ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन शिवानी अग्रवाल ने की, जिन्होंने अपने कार्यकाल में किये गये सेवा कार्यों उल्लेख किया।
लॉयन्स क्लब द्वारा केदारघाटी आपदा प्रभावित परिवारों की दो बालिकाओं को पढ़ाई-लिखाई हेतु कक्षा 1 से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है।
समारोह में क्लब द्वारा दोनों बालिकाओं को कक्षा 11 व 12 की शिक्षण कार्य हेतु आर्थिक योगदान दिया गया। साथ ही क्लब में लॉयन्स इंटरनेशनल को सेवा कार्यों हेतु 100 डॉलर का योगदान दिया गया। इस अवसर पर 10 वरिष्ठ लोगों ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की, जिनको लॉयन आशुतोष गोयल ने लॉयन्स इंटरनेशनल में शामिल करने हेतु शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम में सभी गणमान्य लोगों द्वारा जनहित के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाने हेतु भी सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
बताया गया कि समय-समय पर यह क्लब छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु छात्रवृत्ति पुस्तक ड्रेस एवं हेल्थ चेकअप , आर्थिक सहायता करना, गरीब कन्याओं का कन्यादान शादी विवाह आदि करवाना क्लब का में मकसद रहा है।
इस अवसर पर लॉयन शशि बहुगुणा, डॉ मनीष गुप्ता, प्रिया गुप्ता, आर के वर्मा, मनोज अग्रवाल, समरजीत सिंह, एच.एस. नलवा, के. सी. उनियाल, ए के कौशिक आदि शामिल थे।