कार गिरी खाई में , एक घायल एसडीआरएफ टीम ने पिथौरागढ़ में 300 मीटर नीचे गिरे वाहन से 2 शवों को किया रेस्क्यू – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कार गिरी खाई में , एक घायल एसडीआरएफ टीम ने पिथौरागढ़ में 300 मीटर नीचे गिरे वाहन से 2 शवों को किया रेस्क्यू

देहरादून/ पिथौरागढ़

शनिवार को आपदा कंट्रोल कक्ष पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि स्वालिक से आगे रनबिछुल नामक स्थान पर एक ऑल्टो कार (संख्या – UK 05 4405) गहरी खाई में गिर गई है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक प्रेम उपराड़ी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि वाहन में कुल तीन व्यक्ति सवार थे। इनमें से एक घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा पहले ही सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका था।

शेष दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।एसडीआरएफ टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में लगभग 300 मीटर गहरी खाई से दोनों मृतकों के शवों को निकालकर लगभग 1.5 किलोमीटर पैदल दुर्गम पहाड़ी एवं नदी मार्ग से होते हुए सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद शवों को स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द कर 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

मृतकों का विवरण: हयात सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, आयु 38 वर्ष, निवासी – ग्राम सात सीलिंग और संजय कुमार पुत्र प्रेम राम, निवासी – ग्राम पंडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *