लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में एक युवक फर्जी यूपीएससी रिजल्ट लेकर प्रशिक्षण को पहुंचा, एसएसपी ने बताया युवक हुआ ठगी का शिकार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में एक युवक फर्जी यूपीएससी रिजल्ट लेकर प्रशिक्षण को पहुंचा, एसएसपी ने बताया युवक हुआ ठगी का शिकार

देहरादून/मसूरी

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में शनिवार ,का दिन हड़कंप के नाम हो गया, जब एक युवक फर्जी यूपीएससी परिणाम के आधार पर प्रशिक्षण के लिए अकादमी पहुंच गया।

मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर अकादमी प्रशासन ने पुलिस के साथ ही एलआइयू और आइबी को सूचना दे दी।

आरोपित युवक से मसूरी कोतवाली में पूछताछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार युवक मूल रूप से सारण (बिहार) का रहने वाला है और वर्तमान में गुरुग्राम (हरियाणा) में रह रहा है।

प्रारंभिक पूछताछ और दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि युवक स्वयं ही किसी ठग गिरोह का शिकार हुआ। वह फर्जी यूपीएससी परिणाम के झांसे में आकर अपने माता-पिता के साथ रोजमर्रा का सामान लेकर अकादमी पहुंच गया था।

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह वर्तमान में एमबीए कर रहा है और एक निजी कंपनी में कार्यरत है। इधर, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुष्पेश सिंह निवासी अरियाव, थाना दाउतपुर, जिला सारण (बिहार) से यूपीएससी परीक्षा पास कराने के नाम पर 13 हजार रुपये नकद और 14,564 रुपये यूपीआइ के माध्यम से आनलाइन ट्रांसफर कराए गए थे।

ठगों ने वर्ष 2023 में वाट्सएप के जरिये उसे फर्जी यूपीएससी परिणाम भेजकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पुष्पेश अभी सेक्टर-21, मुल्ला हेरा, पाकेट-सी(ई) गुरुग्राम (हरियाणा) में रहता है।

चूंकि, प्रकरण गुरुग्राम से संबंधित है, इसलिए कोतवाली मसूरी में जीरो एफआइआर दर्ज कर मामले को विवेचना के लिए गुरुग्राम भेजा जा रहा है।

पहले भी वर्ष 2015 में भी अकादमी में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रूबी चौधरी नाम की महिला को प्रशिक्षण दिलाने का मामला सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *