सीएम धामी ने की अंकिता प्रकरण और पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों सैकिया खुलकर बातचीत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीएम धामी ने की अंकिता प्रकरण और पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों सैकिया खुलकर बातचीत

देहरादून

मंगलवार को देहरादून

सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेbप्रेस वार्ता के दौरान अंकिता भंडारी प्रकरण पर खुलकर बात की।

सीएम धामी ने पत्रकारो द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इस दिशा में सरकार ने पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया है।

साथ ही प्रेस कांफ्रेस में सीएम धामी ने षड्यंत्रकारियों को सीधा सीधा कहा कि सबूतों के आधार पर किसी भी स्तर की जांच से परहेज नहीं। बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए किसी भी स्तर की जांच से पीछे नहीं हटेंगे। यदि इस संवेदनशील विषय को सोचे-समझे षड्यंत्र के तहत भटकाने या तोड़ने-मरोड़ने का प्रयास किया गया, तो ऐसे षड्यंत्रकारियों को जनता जनार्दन भी अवश्य जवाब देगी। राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते संबंधित प्रकरण में बहन अंकिता के माता-पिता से बात करूंगा और वे बेटी के न्याय के लिए जो भी चाहेंगे उसे कानून सम्मत आगे बढ़ाएँगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जघन्य अपराध की निष्पक्ष एवं गहन जांच के लिए महिला अधिकारी श्रीमती रेणुका देवी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था, जिसने मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की। सरकार की सशक्त और प्रभावी न्यायालयीय पैरवी के परिणामस्वरूप तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच पर न केवल निचली अदालत, बल्कि माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय ने भी संतोष व्यक्त किया है, जो जांच की निष्पक्षता और मजबूती को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा वर्तमान में किसी कथित ऑडियो क्लिप के आधार पर प्रदेश में अनावश्यक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी गंभीरता से अपने निष्कर्ष तक पहुंच चुकी है और दोषियों को कड़ी सजा मिल चुकी है।

सीबीआई जांच के विषय पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यद्यपि पूरे प्रदेश की जनता की भावनाएं बेटी अंकिता के साथ जुड़ी हुई हैं, लेकिन इस दुखद घटना से सबसे अधिक प्रभावित उसके माता-पिता हैं।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं अंकिता के माता-पिता से बात करेंगे और उनकी भावनाओं, पीड़ा एवं अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।

वही इस प्रेस कांफ्रेस के अंत में मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, विधायक दलीप रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *