जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में मोबाइल फोन्स हो गए बैन,नई गाइडलाइंस हुई जारी,आप भी पढ़िए क्या हैं गाइडलाइंस.. – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में मोबाइल फोन्स हो गए बैन,नई गाइडलाइंस हुई जारी,आप भी पढ़िए क्या हैं गाइडलाइंस..

देहरादून/रामनगर

जंगल की सैर पर उत्तराखंड अगर आप आ रहे हैं तो पहले जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की गाइडलाइन अवश्य पढ़ लीजिये

क्योंकि सफारी के दौरान मोबाइल फोन पर पार्क प्रशासन ने बैन लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट के वन्यजीवों की सुरक्षा के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है। सभी पर्यटकों गाइड और वाहन के। ड्राइवर को भी अपने फोन गेट पर जमा करने होंगे।

पार्क प्रशासन ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि सफारी के दौरान पर्यटक मोबाइल फोन पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाते हैं। इससे न केवल जंगल का सन्नाटा भंग होता है। बल्कि वन्यजीवों के व्यवहार पर भी नकारात्मक असर पड़ता है।

कई बार बाघों की लोकेशन फोन के जरिए साझा करने से वहां पर्यटकों की भारी भीड़ जमा हो जाती है, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित हों सकती है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक राहुल मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार सफारी के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रशासन ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि प्रोफेशनल डिजिटल कैमरा और वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति पहले की तरह बनी रहेगी और मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

मोबाइल की स्क्रीन में उलझने के बजाय पर्यटक अब अपनी आंखों से प्रकृति का असली आनंद ले पाएंगे।

कॉर्बेट प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सफारी गेट पर चेकिंग के दौरान यदि किसी पर्यटक के पास मोबाइल पाया जाता है, तो उसे जमा करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटकों और संबंधित गाइड या ड्राइवर पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

गाइडलाइंस में मोबाइल फोन पर पाबंदी को लेकर पार्क प्रशासन ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा और जंगल की शांति बनाए रखने के लिए यह कड़ा कदम उठाया है,

जंगल सफारी के दौरान शोर मचाना प्रतिबंधित है, वन्यजीवों की सटीक लोकेशन को रियल-टाइम में साझा करना अपराध की श्रेणी में आएगा। गाइडलाइंस का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को ‘डिजिटल डिटॉक्स’ देना और वन्य जीवों को उनके प्राकृतिक आवास में बिना किसी परेशानी के रहने की आजादी देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *