देहरादून
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा और महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया है।
राज्य सरकार ने मोहम्मद आरिफ को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है।
बताते चलें कि सैयद शिराज उरमान, अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लिए, हरिद्वार (शहरी) को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड, देहरादून का अतिरिका पद भार दिया गया था।
इस नियुक्ति से पहले इस पद की जिम्मेदारी सैयद सिराज उस्मान ही संभाल रहे थे। अब सिराज उस्मान के स्थान पर मोहम्मद आरिफ बोर्ड के कामकाज और प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन करेंगे। वही मोहम्मद आरिफ हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी के साथ-साथ वक्फ बोर्ड के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी देखेंगे।

