देहरादून/सेलाकुई
श्री खाटू श्याम धाम मंदिर परिसर सेलाकुई में मंदिर के संस्थापक गौरव गुप्ता द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मंदिर की नई प्रबंध कार्यकारिणी का गठन करना रहा।
बैठक के दौरान संस्थापक गौरव गुप्ता ने नई प्रबंध कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव सभी न्यासियों के समक्ष रखा।
इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए अनुज महावर द्वारा अध्यक्ष पद के लिए गयादत्त शुक्ला का नाम प्रस्तावित किया गया , जिसे उपस्थित सभी न्यासियों ने ध्वनिमत से सर्वसम्मति प्रदान की। इसके पश्चात सचिव पद के लिए मुकुल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए संजीव कुमार गुप्ता को सभी न्यासियों की सहमति से मनोनीत किया गया।
बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को संस्थापक एवं न्यासियों द्वारा शुभकामनाएं देते हुए मंदिर के धार्मिक, सामाजिक एवं विकासात्मक कार्यों को और अधिक सशक्त बनाने की अपेक्षा जताई गई। नवनियुक्त अध्यक्ष गयादत्त शुक्ला ने कहा कि वे बाबा की सेवा में दिन रात खड़े रहेंगे और व्यवस्थाओं को और भी अधिक दुरुस्त करने में पूर्व की भांति सहयोग करेंगे।
आज की बैठक में मंदिर संस्थापक गौरव गुप्ता के साथ भागमल बंसल, अनुज महावर, दीपक गुप्ता, सुमित चौधरी, अनुज बंसल आदि सदस्य मौजूद रहे।
