देहरादून/हल्द्वानी
सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर जसमीत सिंह नामक फेसबुकर ने पिस्टल से फायर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।
वीडियो में लोहड़ी पर्व के अवसर पर एक व्यक्ति द्वारा रिवॉल्वर से सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग कर आमजन में दहशत/ सनसनी फैलाने का कृत्य किया जा रहा था।एसएसपी नैनीताल डॉ.मंजुनाथ टीसी द्वारा उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए वीडियो में फायर करते दिख रहे व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, सीओ सिटी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी जसमीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी हल्द्वानी की पहचान करये हुए गिरफ्तार कर कब्जे से फायरिंग में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद किया गया।
उक्त संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस तरह के कृत्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
