देहरादून/हरिद्वार
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून की अधिसूचना दिनांक-16.01.2026 के क्रम में त्रिस्तरीय पचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत के अधिसूचना जारी होने की तिथि तक ऐसे पद/स्थान, जो कि निर्वाचित प्रतिनिधियों की मृत्यु त्याग-पत्र अथवा नामाकन न होने व अन्य कारण से रिक्त है तथा जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बांधित न हो, पर उप निर्वाचन कराया जाना है। जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मयूर दीक्षित द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये ऐसे सभी रिक्त पदों/ स्थानों पर उप निर्वाचन सम्पन्न करायें जाने हेतु समय सारिणी जारी की गयी है।
नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का दिनांक व समय 19.01.2026 एव 20.01.2026 (पूर्वान्हः 10.00 अपराह्न से अपरान्हः 05:00 अपराह्न तक), नाम निर्देशन का दिनाक व पत्रों की जांच समय 21.01.2026 (पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), नाम वापसी हेतु दिनांक व समय 22.01.2026 (पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक), निर्वाचन प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 22.01.2026 (अपरान्ह 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान का दिनांक व समय 28.01.2026 (पूर्वान्ह: 08.00 बजे से अपरान्हः 05:00 बजे तक), मतगणना का दिनांक व समय 30.01,2026 (पुर्वान्ह 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)
विकास खण्ड बहादराबाद में सदस्य ग्राम पंचायत में 03 पद, सदस्य ग्राम पंचायत 01, विकास खण्ड भगवानपुर में सदस्य ग्राम पंचायत 05 पद, प्रधान ग्राम पंचायत 01 पद, विकास खण्ड नारसन में सदस्य ग्राम पंचायत 03 के पद, विकास खण्ड खानपुर में सदस्य क्षेत्र पंचायत 01पद, विकास खण्ड लक्सर में सदस्य ग्राम पंचायत 01 रिक्त पदों पर उपनिर्वाचन संपन्न कराये जायेंगे।
उप निर्वाचन उत्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम, 2016 (यथासंशोधित) के अधीन रहते हुए उत्तरप्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत्त) एवं उ०प्र० क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन), नियमावली, 1994 (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत्त) में वर्णित प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुऐ इन उप निर्वाचन में वही निर्वाच्चन प्रक्रिया अपनाई जायेगी। जो आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है।
सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों/स्थानों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जाच नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटित करने का कार्य, मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा संबंधित क्षेत्र पचायत के मुख्यालय (विकास खण्ड स्तर) पर की जायेगी। एवं नाम निर्देशन पत्रों की विक्री सुचना जारी होने के दिनांक 17.01.2026 से दिनाक 19.01.2026 तक कार्यालय समय में तथा 20.01.2026 को अपरान्ह 3:00 बजे तक, निर्वाचन अधिकारी / सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जायेगी।