देहरादून/उत्तरकाशी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों व जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार जनपद में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज विकासखंड भटवाड़ी की न्याय पंचायत सौरा में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत सौरा के इंटर कॉलेज सौरा में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र की उपस्थिति में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता करते हुए आम–जनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने कहा कि शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
न्याय पंचायत सौरा में कुल 47 लिखित शिकायते दर्ज हुई जिनमें से 37 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा गोरशाली, सौरा–सारी, डिडसारी, लोथरूवेणा सड़क मार्ग के प्रतिकर न मिलने की शिकायत दर्ज कराई जिस विधायक सुरेश चौहान द्वारा संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही करने को कहा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल बिल को लेकर सौरा के ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जिस पर विधायक द्वारा संबंधित अधिशासी अभियंता को जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इंटर कॉलेज और जूनियर स्कूल सौरा के जर्जर भवन की समस्या पर विधायक द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव बनाकर जल्द भेजने को कहा। क्षेत्रवासियों द्वारा पटवारी के चौकी में न मिलने की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी द्वारा कहा कि सभी पटवारी चार दिन अपने क्षेत्रअंतर्गत पटवारी चौकी पर बैठना सुनिश्चित करेंगे।
न्याय पंचायत सौरा में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 10, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 160, पंचायतीराज विभाग द्वारा 20 लोगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया। कृषि विभाग द्वारा 05 लोगो को पीएम किसान योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उद्यान विभाग द्वारा 100 लोगो को योजनाओं की जानकारी दी।समाज कल्याण विभाग द्वारा 15, उद्योग विभाग द्वारा 30, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 21 लोगों को विभागीय जानकारी प्रदान की। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 15 लोगों के राशन कार्ड की केवाईसी की, सहकारिता विभाग द्वारा 30 लोगो को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 115 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 40 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की।
मत्स्य, डेयरी,पशुपालन विभाग द्वारा 15 लोगो को विभागीय जानकारी देकर लाभान्वित किया। बैंकिंग सेक्टर द्वारा 30 लोगो को ऋण, बीमा, सेविंग आदि जानकारी देकर लाभान्वित किया। सेवायोजन विभाग द्वारा 25 लोगो को कैरियर काउन्सलिंग, रोजगार आदि संबंधित जानकारी प्रदान की।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि अभियान के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपने गृह क्षेत्र में ही आवश्यक प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं, वहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी बिना किसी भागदौड़ के उनके द्वार तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार, मंडल अध्यक्ष मनोजेंद्र रावत, मंडल महामंत्री संदीप रावत, विनोद रावत, विजयपाल मखलोगा, बचेंद्र भंडारी, ग्राम प्रधान सौरा मोहन लाल, रमेश नेगी सहित अन्य सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश कंसवाल सहित अन्य सदस्य, खंड विकास अधिकारी अमित ममगई, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी शैली डबराल, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मट्टूडा सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

