उत्तराखंड के बहुचर्चित GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला मामले में नैनीताल पुलिस ने कंपनी के मालिक को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार अरेस्ट,पैसा दोगुना बताके हड़पे करोड़ों – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड के बहुचर्चित GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला मामले में नैनीताल पुलिस ने कंपनी के मालिक को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार अरेस्ट,पैसा दोगुना बताके हड़पे करोड़ों

देहरादून/रुद्रपुर

पार्थ परासर पुत्र पी०पी० बुधलाकोटी निवासी कपिल कालोनी बड़ी मुखानी थाना मुखानी नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी में एक तहरीर दी जो कि GMFX GLOBAL LIMITED कम्पनी के मालिक बिमल रावत पुत्र भोला सिंह रावत उम्र 38 वर्ष नि० गोकुल धाम सोसाइटी नियर ईको टाऊन थाना मुखानी नैनीताल, मूल निवासी ग्राम रछुली थामा पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल व रुबी रावत पत्नी विमल रावत निवासी उपरोक्त के विरुद्ध एक योजना के तहत 25-30 महीनों में निवेश राशि को दोगुना करने का आश्वासन देकर शुरू हुई थी।

इसमें लोगों के पैसे को मार्केट ट्रेडिंग में लगाकर लाभ को दोगुना करने की बात कहते हुए माह नवंबर तथा दिसंबर 2024 में 05–05 लाख की दो किश्तों में कुल 10 लाख रुपये का निवेश करवाया गया। उक्त धनराशि के निवेश के एवज में प्रतिमाह 8% ब्याज देने की बात कही गई।

बिमल रावत द्वारा वादी को मात्र 190000 रु मूलधन तथा इतना ही ब्याज उनकी पत्नी के खाते में वापस किया गया तथा शेष धनराशि 810000.00 रुपए वापस न कर धोखाधड़ी की गई।

जिसके आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआईआर नं0 20/26 धारा 316(5) 318, 3(5) बी0एन0एस0 व 3 उत्तराखंड जमाकर्ता के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम बनाम बिमल रावत आदि पंजीकृत कर विवेवना व0उ0नि0 भूपेन्द्र मेहता के सुपुर्द की गयी।

SSP नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल को मामले में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

दिनांक 19 जनवरी 2026 को विवेचक द्वारा अभियुक्त को तलब किया गया, तथा जुर्म से अवगत कराते हुए नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

पुलिस द्वारा की गई विवेचना के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

गिरफ्तार अभियुक्त…

बिमल रावत पुत्र भोला सिहं रावत उम्र 38 वर्ष नि० गोकुल धाम सोशाईटी नियर ईको टाऊन थाना मुखानी नैनीताल मूल निवासी ग्राम रघुली थाना पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल।

SSP नैनीताल डॉ.मंजुनाथ टीसी ने आमजन से अपील की है कृपया शॉर्टकट कमाई के चक्कर में अपनी मेहनत की जमा पूंजी को किसी के भी हवाले न करें और इस प्रकार की किसी भी।फर्जी स्कीम के लालच में बिल्कुल न फंसे। ताकि ऐसे फर्जी अपराधियों की कभी हिम्मत ही हो कि वो आपके खून पसीने की कमाई पर गलत तरह से नजर डाल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *