देहरादून
लंबे सूखे मौसम के बाद उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। इससे यहां के लोगों में मौसम को लेकर एक उम्मीद जग गई है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को झमाझम बारिश और बर्फबारी होने जा रही हैं।
पर्यटकों तक ये खबर पहुंचते ही होटल व्यवसाईयों और दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं।
मौसम विभाग ने 23 जनवरी को राज्य के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी करते हुए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है। इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने संबंधित जनपदों के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में संभावित बारिश, बर्फबारी, पाला और शीतलहर से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
सचिव ने पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, विद्युत, पेयजल, पशुपालन और नगर निकाय विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।
विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दूरस्थ और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था पहले से करने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर गर्भवती महिलाओं को समय रहते नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने और एंबुलेंस सेवाओं को पूरी तरह सक्रिय रखने को कहा गया है।