पूरे देश में सभी नेताओं से मिली मायूसी, सिर्फ सीएम धामी ने दिया मिलने का समय, देहरादून से जंतर-मंतर पहुंचेंगे तलवार दंपत्ति

देहरादून

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पिछले 25 वर्षों से संघर्ष कर रहे मेरठ निवासी तलवार दंपत्ति एक बार फिर जनजागरण अभियान पर निकले हैं।

तलवार दंपत्ति का कहना है कि उन्होंने देशभर के सभी नेताओं और सरकारों से मिलने का समय मांगा, लेकिन पूरे देश में केवल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ही तीन वर्ष पूर्व उन्हें मिलने का समय दिया था, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में तलवार दंपत्ति देहरादून से रुकते-रुकाते नई दिल्ली के जंतर-मंतर तक पहुंचेंगे।

रविवार दोपहर 3 बजे देहरादून के गांधी पार्क से उन्होंने अपने जनजागरण अभियान की शुरुआत की। अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि यदि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनाया गया तो आने वाले समय में बेरोज़गारी, गरीबी, भुखमरी, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव, प्राकृतिक संसाधनों की कमी और सामाजिक असंतुलन जैसी गंभीर समस्याएं देश के सामने खड़ी होंगी।

तलवार दंपत्ति ने कहा कि जिस तरह राम मंदिर निर्माण, धारा 370 और तीन तलाक जैसे ऐतिहासिक फैसले सरकार द्वारा लिए गए हैं, उसी तरह अब जनसंख्या नियंत्रण कानून भी देश की ज़रूरत बन चुका है और इसे जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए।

हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर तलवार दंपत्ति ने अपने अनोखे अंदाज में “उल्टी पदयात्रा” करते हुए लोगों का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया और आम जनता से आह्वान किया कि वे भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग सरकार से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *