देहरादून
मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी को उत्तराखंड के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि से बागवानी, कृषि और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।
ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। खुले इलाकों में लोगों और मवेशियों को चोट लगने का खतरा बना रहेगा।
👉27 जनवरी को इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत।
👉28 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर।
इन जिलों में मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
👉कई जिलों के लिए येलो अलर्ट….
27 जनवरीः उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़
28 जनवरीः उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़।
मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी को मौसम में आंशिक सुधार होगा।
29 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
30 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है।
31 जनवरी को फिर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
