देहरादून/पटियाला
उत्तराखंड सभा पटियाला और उत्तरांचली कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी रजि: पटियाला ने मिलकर भारत का 77वां गणतंत्र दिवस उत्तराखंड धर्मशाला भवन एकता नगर बी पटियाला में बड़ी धूमधाम से मनाया।
इस शुभ अवसर पर, राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराने की रस्म उत्तराखंड सभा के चेयरमैन कैलाश पुरोहित ने निभाई। अपने संदेश में चेयरमैन ने कहा कि यह दिन हर साल 26 नवंबर को भारत के संविधान को अपनाने की याद में मनाया जाता है, जिसे भारत की संविधान सभा ने 26-11-1949 को अपनाया था। जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। इसलिए, हम सभी इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। हम देशवासियों को अपने संविधान का ध्यान रखना चाहिए। हमें इसमें बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, जिसके बाद मिष्ठान्न बांटा गया और आमंत्रित अतिथियों ने अपने विचार साझा किए।
इस मौके पर कैलाश पुरोहित (चेयरमैन), ज्योत सिंह भंडारी (प्रेसिडेंट), भगत सिंह भंडारी (जनरल सेक्रेटरी), रमेश भंडारी (प्रेसिडेंट), राजिंदर सिंह पवार (जनरल सेक्रेटरी), देविंदर सिंह रमोला, उत्तम सिंह रमोला, गोबिंद सिंह नेगी, वीर सिंह नेगी, भगवान सिंह कठैत, गरीब सिंह रावत, प्रताप सिंह बिष्ट, परमेश्वर सिंह नेगी, सरिता, सलोचना, सतेश्वरी देवी, सरोजिनी, लीलाधर पांडे, सुनीता देवी, रोशनी देवी, प्रमोद रमोला, उजला देवी, रेशमा नेगी, राम देव सिंह, सी.के. यादव, मंगत राम, राम जीत राम, फुलेश्वर यादव, सतिनारायण, रूपके, शिव चरण राय, अनिल यादव, शशि कुमार, कृपाल सिंह, आशा देवी, राम कुमार त्यागी, राज कुमारी वगैरह मौजूद थे।
