देहरादून
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू परवीन त्यागी ने कॉलोनी के मुख्य चौराहे पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर ध्वजारोहण करने उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में टीटू परवीन त्यागी ने कहा कि देश के लिए कुर्बानी करने वाले शहीदों को नमन जिनके बलिदान की वजह से आज हम इस लोकतांत्रिक पर्व गणतंत्र दिवस को मना रहे हैं।
कांग्रेस के योगदान को देश भुला नहीं सकता है। देश के लिए कांग्रेस ने बड़े बलिदान दिए हैं। इस अवसर पर हम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर को भी नहीं भुलाया जा सकता जिन्होंने देश के संविधान को बनाया है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, प्रवेश त्यागी, पार्षद रोबिन त्यागी, राजेंद्र राणा, गीता रानी, सुशील वर्मा, प्रताप सिंह, राजेंद्र मिश्रा, सतीश पांडेय, सुरेंद्र कुकरेजा, राकेश शर्मा एडवोकेट के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र की युवा टीम, एमडीडीए महिला शक्ति और बुजुर्ग उपस्थित थे।
