देहरादून/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के ऐतिहासिक एवं पौराणिक माघ मेला–2026 के अंतर्गत बाड़ाहाट के थौलू में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित रहे। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए अपने विचार साझा किये।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि माघ मेला हमारी संस्कृति, परंपरा एवं लोक आस्था का जीवंत प्रतीक है। इस ऐतिहासिक मेले के सफल आयोजन में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पत्रकारों से संवाद करते हुए उनके सुझावों एवं विचारों को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि ऐसे संवाद आयोजन को और अधिक प्रभावी एवं जनोपयोगी बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं। हर वर्ष की भाँति माघ मेले में आयोजित यह पत्रकार गोष्ठी अत्यंत सार्थक एवं उपयोगी रही।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य विजय भारती, दीपेन्द्र कोहली, कविता शाह, प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, सचिव दिगवीर बिष्ट, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विवेक सजवाण, महामंत्री सूर्यप्रकाश, कोषाध्यक्ष सुभाष बडोनी सहित जनपद के सम्मानित पत्रकार बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

