देहरादून/ऋषिकेश
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के ऋषिकेश स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में 28 जनवरी, 2026 को 31वीं अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र के उपक्रमों (आईसीपीएसयू) की शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
विद्युत क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में 28 जनवरी से लेकर 31 जनवरी, 2026 तक आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का आयोजन पॉवर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में किया जा रहा है ।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, सिपन कुमार गर्ग ने इस अवसर पर अवगत करवाया कि पीएससीबी के तत्वावधान में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों के मध्य शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं अनुशासन, रणनीतिक सोच एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड कर्मचारियों के समग्र विकास तथा विद्युत क्षेत्र के उपक्रमों के मध्य पारस्परिक सहयोग को सुदृढ़ करने हेतु खेल एवं कल्याणकारी गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा पीएससीबी का ध्वज फहराकर किया गया, जिससे प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के अंतर्गत प्रतिभागी टीमों द्वारा मार्च पास्ट तथा खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो एकता, सत्यनिष्ठा एवं खेल भावना के प्रतीक हैं।
कुमार शरद ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक एवं सौहार्दपूर्ण मंच प्रदान करेगी। उन्होंने खेल एवं व्यावसायिक जीवन में अनुशासन, टीम भावना तथा खेल भावना के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
विद्युत क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों से आए खिलाड़ियों का स्वागत डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा. तथा कें. सं.), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह को सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा और अधिक रोमांचक एवं आकर्षक बनाया गया।
इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग की कुल 11 संस्थाओं की टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें विद्युत मंत्रालय, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), बीबीएमबी, डीवीसी, ग्रिड इंडिया, एनएचपीसी, पीएफसी, पावरग्रिड, आरईसी, एसजेवीएनएल तथा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड शामिल हैं। प्रतियोगिता का संचालन तीन विशेषज्ञ निर्णायकों/प्रशिक्षकों की देखरेख में किया जा रहा है, ताकि निष्पक्ष खेल एवं नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित किया जा सकता।

