पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में दो कश्मीरी युवकों का दुकानदार से मारपीट और विवाद के चलते किया एक आरोपी दुकानदार अरेस्ट

देहरादून/विकास नगर

बुधवार को विकासनगर क्षेत्र में कश्मीर के रहने वाले 2 युवकों का दुकान से सामान खरीदने को लेकर एक स्थानीय दुकानदार से कहासुनी तथा विवाद हो गया।

विवाद के चलते दुकानदार द्वारा दोनों युवकों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की गयी, जिसमें 01 युवक के सिर पर चोट आई। दोनों युवक छुट्टियों में कश्मीर से अपने पिता,जो पौंटा साहिब में किराए पर रहते है तथा आस पास के क्षेत्र में फेरी लगाने का कार्य करते है, के पास आये थे तथा फेरी के काम मे उनकी सहायता कर रहे थे।

घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्ति की शिकायत पर तत्काल घटना में शामिल व्यक्ति संजय यादव व एक अन्य के विरूद्ध कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0सं0- 26/26 धारा: 117(2), 352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना स्थल के निरीक्षण, प्राप्त साक्ष्यों व पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा घटना में नामजद मुख्य अभियुक्त संजय यादव को हिरासत में लिया गया, जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *