जंगल में महिलाओं संग सूखी लकड़ियां लेने गई 60 वर्षीय वृद्धा पर बाघ ने किया दिनदहाड़े हमला,हल्ला मचाने के बावजूद खींच ले गया जंगल में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जंगल में महिलाओं संग सूखी लकड़ियां लेने गई 60 वर्षीय वृद्धा पर बाघ ने किया दिनदहाड़े हमला,हल्ला मचाने के बावजूद खींच ले गया जंगल में

देहरादून/रामनगर

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की ढेला रेंज में बाघ ने बुजुर्ग महिला को मार डाला। वन विभाग ने शव बरामद कर क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,चाहे पहाड़ हो मैदान हो या फिर तराई का क्षेत्र हर जगह से हमले की खबरे मिल रही हैं।

एक और ऐसी ही हृदयविदारक घटना उत्तराखंड के पर्वतीय जिले नैनीताल के रामनगर स्थित कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से मिली है, जहाँ ढेला रेंज में एक आदमखोर बाघ ने एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला को अपना निवाला बना लिया।

बाघ महिला पर हमला कर उसे सरेआम जंगल की गहराई में घसीट ले गया,और कोई छह के भी कुछ नहीं कर पाया जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोक्सा समुदाय की सांवल्दे गांव निवासी सुखिया (60), शुक्रवार को अन्य महिलाओं के साथ दैनिक दिनचर्या के तहत जंगल में सूखी लकड़ियाँ एकत्र करने गई थीं। इन बेचारी महिलाओं को नहीं पता था कि झाड़ियों में बाघ घात लगाए बैठा हुआ था जिसने अचानक वृद्धा सुखिया पर झपट्टा मार दिया जिससे वो।संभल।ही नहीं पाई जब तक साथा गई महिलाये चीख-पुकार मचाती बाघ पलक झपकते ही महिला को घने जंगल की ओर घसीट कर ले जा चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश और भय व्याप्त हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी, कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला और उप निदेशक राहुल मिश्रा भारी पुलिस बल और वनकर्मियों के साथ मौके पर जा पहुँचे।

मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीण लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर जंगल की ओर कूच कर रहे थे, जिन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोक दिया गया। इसके बाद पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सघन सर्च अभियान चलाकर जंगल के भीतर से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।

कॉर्बेट निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि क्षेत्र में बाघ की निगरानी के लिए कैमरा ट्रैप और ड्रोन की मदद ली जा रही है। बाघ को ट्रेंकुलाइज करने या पकड़ने के लिए प्रभावित क्षेत्र में पिंजरे लगाए जा रहे हैं। एहतियातन क्षेत्र में अतिरिक्त वनकर्मियों की गश्त अवश्य बढ़ा दी गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे अकेले या समूहों में जंगल की ओर न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *