देहरादून/चमोली/ऋषिकेश
उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले तुमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
चमोली जिले में भालू का आतंक फैला हुआ है, ताजा मामले में नंदानगर ब्लॉक के खुनाणा गांव में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसको बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसको एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया।
दूसरी तरफ , ऋषिकेश में भी भालू घूमये नजर आ रहे हैं। यहां एक मामले में भालू ने दो युवकों का पीछा किया। गनीमत रही कि उन्होंने भालू देखते ही मुड़कर दौड़ लगा दी जिससे उनकी जान बच गई।
जंगली जानवरों से इन दिनों ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी इलाकों में डर का माहौल कायम है।
डीएफओ बदरीनाथ सर्वेश दुबे ने बताया कि चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक के खुनाणा गांव में भालू ने केसर सिंह (35 वर्ष) पर हमला कर बूरी तरह घायल कर दिया। जिस समय केसर सिंह जंगल में बकरी चराने गया था। उसी समय भालू ने अचानक हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया। बचते हुए किसी तरह से वो भालू के चंगुल से निकल आया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी।
ग्रामीणों की मदद से घायल केसर सिंह को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। परंतु फिर डॉक्टरों की सलाह पर जिलाधिकारी गौरव कुमार के आदेश के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं से उसको एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जहां पर ऑब्जर्वेशन में रख उनका इलाज चल रहा है। बताया गया कि हमले में गंभीर घायल केसर सिंह के परिजनों को प्राथमिक तौर पर आर्थिक मदद 25 हजार रुपए दे दिये गए है।और घायल के उपचार का खर्च भी वन विभाग द्वारा उठाया जाएगा।
