देहरादून/हरिद्वार
कैश डिलीवरी कंपनी की कैश वैन में तैनात सुरक्षाकर्मी की लाइसेंसी राइफल से अचानक चली गोली से सहकर्मी की जान चली गई।
राइफल से चली गोली सहकर्मी के पेट में जाकर लगने के उपरांत आनन-फानन में कनखल के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम लगभग 4 बजे की है। प्रेमनगर आश्रम स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में अंबे सिक्योरिटी की डिलीवरी वैन कैश डालने पहुंची थी। वैन के अंदर से टीम कैश की पेटी उठाकर बैंक के अंदर जाने लगी। इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड जितेंद्र निवासी रावली महदूद ने गाड़ी से अपनी राइफल निकाली। लेकिन अचानक राइफल हाथ से छूटकर नीचे गिर गई। जिससे लोड राइफल नीचे गिरते ही ट्रिगर पर झटका लगते ही गोली चल गई। राइफल से निकली गोली पास में ही खड़े सहकर्मी आदित्य ओम वर्मा (25) पुत्र सुरेश निवासी जगजीतपुर कनखल के पेट में लग गई।
गोली की आवाज से आसपास लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इसी बीच लहुलूहान आदित्य को लेकर लोग और साथ के कर्मी कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में ले गए परंतु तबतक देर हो चुकी थी वहां हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जांचोपरांत आदित्य को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस द्वारा उनके परिजनों को भी मौके पर बुलवा लिया गया।