उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही बस पलटी,बस में सवार 45 यात्रियों में से 8 घायलों को जिला अस्पताल भेजा, बाकी सब सुरक्षित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही बस पलटी,बस में सवार 45 यात्रियों में से 8 घायलों को जिला अस्पताल भेजा, बाकी सब सुरक्षित

देहरादून/उत्तरकाशी

शुक्रवार को जनपद उत्तरकाशी में सुबह लगभग 10 बजे थाना धरासू द्वारा SDRF पोस्ट चिन्यालीसौड़ को सूचित किया गया कि धरासू बैंड के पास एक बस (UK13 PA 0085) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार उक्त वाहन (बस) अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई थी। बस में कुल 41 व्यक्ति सवार थे। SDRF और जिला पुलिस बल द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्यवाही करते हुए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उत्तरकाशी- गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ समेत रेस्क्यू टीमें मौके लिए रवाना हुई, बस मध्य प्रदेश की बताई गई। हादसे में आठ तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे थे। वहीं घायल तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेजा गया।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री बस पर गंगोत्री धाम के लिए यात्रा पर जा रहे थे. अचानक गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास बस सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क पर ही पलट गई. यात्री बस यदि खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.