राज्यपाल गुरमीत सिंह से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, जार्ज एवरेस्ट भूमि घोटाले की सीबीआई जांच,वैरागी कैंप,आपदा में लापरवाही समेत कई समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्यपाल गुरमीत सिंह से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, जार्ज एवरेस्ट भूमि घोटाले की सीबीआई जांच,वैरागी कैंप,आपदा में लापरवाही समेत कई समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अ.प्रा.) गुरमीत सिंह से मुलाकात कर मंसूरी स्थित जार्ज एवरेस्ट की भूमि और हरिद्वार के वैरागी कैम्प की भूमि को लेकर गंभीर अनियमितताओं पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की।

 

कांग्रेस के आरोप है कि

30 हजार करोड़ मूल्य की 172 एकड़ भूमि मात्र 1 करोड़ रुपए वार्षिक किराए पर आचार्य बालकृष्ण की कम्पनी को सौंपी गई।

टेंडर प्रक्रिया में अंतिम समय पर नियम बदलकर कम्पनी को फायदा पहुँचाया गया।

स्थानीय निवासियों के 200 साल पुराने रास्ते बंद कर दिए गए, पर्यटकों से मनमानी वसूली।

बिना अनुमति हैलिकॉप्टर संचालन जारी।

अब हरिद्वार स्थित वैरागी कैम्प की भूमि भी इसी कम्पनी को देने की तैयारी।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख माँगें…

1. जार्ज एवरेस्ट की भूमि कम्पनी को देने का आदेश निरस्त हो।

2. मामले की सीबीआई जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए।

3. वैरागी कैम्प की टेंडर प्रक्रिया रोकी जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हालिया आपदा में सरकार पूरी तरह विफल रही है। राहत व पुनर्वास कार्य ठप पड़े हैं। 3 दिनों से आपदा प्रभावित क्षेत्रों पेयजल की समस्या बनी हुई है। दूसरी तरफ जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, पर कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने किया। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महामंत्री गोदावरी थापली,पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी,महामंत्री महेंद्र नेगी ,किसान कामगार अध्यक्ष सुशील राठी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.