दून के कालसी का निवासी LIU में तैनात सिपाही गंगा में डूबा,जल पुलिस खोज में जुटी,हरिद्वार पुलिस महकमे में मचा हड़कंप,उच्चाधिकारी मौके पर

हरिद्वार

देहरादून के जौनसार कालसी का रहने वाला एक सिपाही कनखल क्षेत्र के ठोकर नंबर दस बैरागी कैंप मे LIU में तैनात था जो संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूब गया।

सिपाही के डूबने की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहा पर तैनात जल पुलिस की टीम सिपाही की तलाश में सर्च ऑपरेशन में जुट गई है। वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत आला अफसर मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के मायापुर क्षेत्र में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट LIU का कार्यालय है। इस कार्यालय में सिपाही के पद पर तिरपन नेगी भी तैनात है, लेकिन सोमवार को रोजाना की तरह तिरपन सिंह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। ऐसे में कार्यालय स्टाफ ने उससे संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन प्रयास सफल नहीं हो पाया।

इसी बीच दोपहर के समय एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सिपाही के गंगा की धारा में डूब जाने की सूचना दी। सिपाही के डूबने की सूचना मिलने ही महकमे में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में LIU निरीक्षक नीरज यादव, एसओ कनखल मनोज नौटियाल मौके पर पहुंच गए। तत्काल ही जल पुलिस को बुलाकर सिपाही की तलाश शुरू की गई। लेकिन देर रात तक भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि, कई दिन से अनुपस्थित चल रहे सिपाही तिरपन नेगी ने चंद दिन पूर्व ही वापसी की थी। पूरे मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि,जौनसार के कालसी निवासी सिपाही तिरेपन नेगी की ढूंढ लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.