ऑर्डनेंस यूनिट के जवान भुवन की अंत्येष्टि में आंखों में उमड़ा किच्छा का जनसमूह,दी श्रद्धांजली – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऑर्डनेंस यूनिट के जवान भुवन की अंत्येष्टि में आंखों में उमड़ा किच्छा का जनसमूह,दी श्रद्धांजली

देहरादून/उधमसिंह नगर

 

उधम सिंह नगर जनपद के जवाहरनगर निवासी भुवन चंद्र भट्ट पटियाला डिप ऑर्डिनेंस यूनिट पटियाला में तैनात थे।

 

मंगलवार को यूनिट द्वारा आर्मी के जवान का शव नहर से बरामद किया था। बता दें कि 19 सितंबर रविवार को वह इंदिरा नहर में बह गये थे। जवान का पार्थिव शरीर जवाहर नगर शांतिपुर पहुंचा। भुवन का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

तिरंगे में लिपटा जवान का पार्थिव शरीर को देख सभी की आंखे नम हो गई। भुवन की अंतिम यात्रा चित्रशिला घाट को प्रस्थान करने के बाद अंत्येष्टि करदी गई।मां,पत्नी और बहन का रो रो कर बुरा हाल है। आवास पहुंचे किच्छा तहसीलदार सुरेश चंद्र बुडलकोटी द्वारा जवान को श्रद्धांजलि दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *