देहरादून/डोईवाला
डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाईओवर के निकट पौड़ी श्रीनगर बेस हॉस्पिटल से देहरादून आ रही एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। हालांकि हादसे के समय एंबुलेंस में मरीज भी मौजूद था, जिसे तुरंत सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया। जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। एंबुलेंस का चालक भी सुरक्षित बताया जा रहा है।
घटना के कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तरह से गाड़ियों में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। सबसे आम कारण शॉर्ट सर्किट ही होता है, जो खराब या ढीली इलेक्ट्रिकल वायरिंग के कारण होता है। इसके अलावा ओवरहीटिंग या खराब गुणवत्ता वाले पार्ट्स के इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल फॉल्ट भी बड़े कारण हो सकते हैं।