गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी पर्व पर देहरादून में भव्य नगर कीर्तन, रणजीत नागाड़ा और गतका ने बढ़ाया उत्साह – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी पर्व पर देहरादून में भव्य नगर कीर्तन, रणजीत नागाड़ा और गतका ने बढ़ाया उत्साह

देहरादून

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वे शा हदत दिवस को समर्पित नगर कीर्तन में धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के स्वरों के साथ अमृत वेले में जहाँ रणजीत नागारे की गूंज गुंजाये मान हुई वही घोड़ो औऱ उठो के क़दमों की आवाज चहु दिशाओं में गुंजायमान हुई, वही गतका पार्टी ने भी हट प्रभ किया।

उत्तराखंड /(देहरादून )23 नवंबर 2025 रविवार को दून नगरी अमृत वेले में गुरुबाणी से सरोबार हो गई नवम गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई मति दास, भाई सती दास, भाई दयाला जी के 350 वे शहीदी पर्व को लेकर गुरमत प्रचार सभा, श्री गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल, व उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा संगतो के सहयोग से गुरुद्वारा पटेल नगर से नगर कीर्तन पंच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को सुन्दर ट्राले में सजाया गया था वही अमृत वेले में संगत निरंतर धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का जाप कर रही थी औऱ चारों और धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के स्वर गुंजायमान हो रहे थे वही घोड़ो और उठो के कदम भी फिजाओ में गूंज रहे थे वही रणजीत नागा ड़ा की ध्वनि भी गुंजायमान हो रही थी वही बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका जथा व बीबी भानी जी जाथे ने गतका खेल कर सिख इतिहास और वीरता से परिचित कराया गया वही पंजाब बैंड व लोकल बैंड ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति दी वही गुरुद्वारा करनपुर, गुरुद्वारा रेस्ट कैंप, व अन्य गुरुद्वारों से आई संगत लगातार नोवे मोहल्ले के शलोक व नाम जस सिमरन कर रही थी वही छोटे बच्चे खालसाईं वेश भूषा में घोड़ो और उठो पर बैठे आकर्षक लग रहे थे वही श्री गुरु हरकिशन साहिब पब्लिक स्कूल के बच्चे भी पंच प्यारों की अगुवाई में चल रहे थे वही श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी की विशेष साज्ज सज्जा की गई थी इस अवसर पर सतपाल सिंह आहूजा, जसपाल सिंह, तिलक राज अरोड़ा, अमरजीत सिंह, अमरीक सिंह, मनमोहन सिंह, संतोख सिंह, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह सहोता, हरप्रीत सिंह, डी पी सिंह, देवेंद्र पाल मोंटी, तरवेंदर सिंह, कुलदीप सिंह ललकार, दलजीत सिंह, समेत सिख संगते मौजूद थी

[23/11, 2:49 pm] +91 87558 49325: अमृत वेले नगर कीर्तन निकलने से न कही जाम लगा ना ही आम आदमी को फ़जीहत उठानी पड़ी क्या नगर कीर्तन, शोभा यात्राएँ या अन्य जलूस भी क्यों नहीं सुबह हो सकते, क्या ये सकरात्मक पहल कुछ असर दिखाए गी

उत्तराखंड /देहरादून!23 नवंबर 2025 को देहरादून में गुरमत प्रचार सभा, श्री गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल व उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा शहर को नई दिशाए दी है श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वे शहीदी गरुपूर्व को समर्पित नगर कीर्तन इस बार अमृत वेले निकाला गया जिससे ना तो कही जाम लगा और ना ही आम आदमी के जरुरी कार्य बाधित हुए इस बारे में उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी के गुरुदीप सिंह सहोता ने बताया कि इससे पर्व भी 8 वर्ष पहले नगर कीर्तन अमृत वेले ही निकाला गया था जिससे आम आदमी के कार्यों में किसी प्रकार की ना तो बाधा आती है ना ही यातायात जाम होता है उन्होंने कहा अगर सभी धार्मिक, राजनितिक संगठन, सामाजिक संगठन अगर आपने कार्यक्रमों को अमृत वेले करें तो शोभा यात्रा या अन्य आयोजनों से जनता को राहत मिलेगी ये पहल सकरात्मक है और शासन, प्रशासन को भी इस पहल पर विचार करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *