देहरादून
दून के परेड ग्राउंड अखाड़े में परम्परागत विशाल दंगल का आयोजन अखाड़ा शेरान समिति रजिस्टर्ड व श्री राम सेना के बेनर तले बाल शहीदी दिवस के अवसर पर वीर शहीदों की याद में कराया गया।
समिति के प्रधान तिलक राज ने बताया कि इस दंगल का आयोजन कराने का मक्सद सिर्फ इस पारम्परिक खेल कुश्ती को जीवित रखना व अपने प्रदेश के नौजवानों को खेल से जोडने का है और यह कार्य समिति लगभग 50 वर्षो से नियमित सप्ताहिक दंगल के रूप में कराती आ रही है ।
इस विशाल दंगल में सेकडो की संख्या में कुश्ती प्रेमियों ने भाग लेकर विभिन्न प्रदेशों से आये पहलवानों की कुश्ती का आनन्द लिया । श्रीराम सेना के अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा के सहयोग हेतु समिति ने धन्यवाद किया,और मल्होत्रा ने सभी पहलवानों का उत्साह बढ़ाया और भविष्य मे नौजवानों को इस कुश्ती खेल से जुड़ने की अपील की ।
समिति के संरक्षक सरदार देवेन्द्र सिंह बजाज व महामंत्री बृजेश चावला ने भी सभी पहलवानों का उत्तसाह बडाया , उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से आये खिलाडियों ने दंगल मे नए- नए दाव दिखाकर आयोजन की शोभा बढ़ाई ।
दंगल मे मुख्य रूप से चकित व प्रिंस व जावेद ओर देहरादून के लाखनन विजयी रहे ।
दंगल में केशव सेमवाल, चन्दन सिंह, कमल, अहमद, बाबू भाई,उस्ताद फकीर चन्द रैफरी आदि शामिल रहे ।