गुलदार ने किया बकरी चराने वाले पर हमला, दूसरा बचाने गया तो गुलदार ने उसे भी दबोचा, मगर बच ही गई जान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गुलदार ने किया बकरी चराने वाले पर हमला, दूसरा बचाने गया तो गुलदार ने उसे भी दबोचा, मगर बच ही गई जान

देहरादून/नौगांव /उत्तरकाशी

बकरी चराने के लिए जंगल गए दो लोगों पर गुलदार ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जख्मी दोनों बकरीवालों को अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना यमुनोत्री हाइवे के बर्निगाड से लगे गंगनानी धारा के पास की है। बताया गया कि जरड़ा गांव के अभी सिंह पुत्र राम सिंह और पीनाठिया सिंह पुत्र कौर सिंह यमुनोत्री हाइवे पर स्थित गंगनानी धारा के पास बकरियों को चराने गए थे, इसी दौरान वहां घात लगाए गुलदार ने एक बकरीवाले पर हमला कर दिया। उसके चिल्लाने पर जब दूसरा बकरीवाला वहां पहुंचा तो गुलदार उस पर भी झपट पड़ा। गुलदार ने दोनों को हमला कर जख्मी कर दिया।

जब दोनों ने जोर जोर से शोर मचाया तो गुलदार जंगल की तरफ भाग गया।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह पहली घटना है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उप प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग साधु लाल पलियाल ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। नियमानुसार दोनों को मुआवजा दे दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *