मकर संक्रांति के अवसर पर तड़के नहाने निकले नेपाली युवक को गुलदार ने बनाया अपना निवाला,क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मकर संक्रांति के अवसर पर तड़के नहाने निकले नेपाली युवक को गुलदार ने बनाया अपना निवाला,क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित

देहरादून/पौड़ी

गुलदार ने एक बार फिर से एक और का करके अपनी बादशाहत दिखा दी है। गुलदार के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वीरवार को पौड़ी के ग्राम पंचायत बाड़ा से गुलदार के हमले का एक नया मामला सामने आया , जहां गुलदार ने नेपाल मूल के एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल मूल का युवक लक्ष्मण बहादुर उम्र 45 साल गांव के ही समीप धारे में मकर संक्रांति के स्नान को तड़के करीब 6 बजे निकला था। रास्ते में सड़क किनारे घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर उनको अपना निवाला बना डाला।

गुलदार के हमले की घटना के बाद ग्रामीण बेहद आक्रोशित बीमनजार आए। ग्रामीण प्रशासन व वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

हालांकि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना इडवाल्स्यूं पट्टी क्षेत्र के बाड़ा गांव की है। गुलदार युवक का सिर और सीना खा गया। शव झाड़ियों में मिला है।

स्थानीय निवासी भास्कर ने बताया कि लक्ष्मण सिंह आज मकर संक्रांति पर धारे में नहाने गया था, जहां पीछे से गुलदार ने उस पर झपटा मारकर उसे घसीटकर झाड़ियों में ले गया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मण सिंह अकेले ही नहाने गया था। जब काफी देर तक नहीं लौटा तो साथियों को चिंता हुई और वह दौड़कर पानी के धारे के पास पहुंचे। जहां उन्हें खून और पंजे के निशान नजर आए, थोड़ा आगे चलने पर कुछ ही दूर युवक अधखाया हुआ शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। युवक नेपाल मूल का रहने वाला है।

ग्रामीणों का कहना है कि आज से बच्चों के स्कूल की छुट्टियां भी खत्म हो चुकी हैं और बच्चों के स्कूल खुल गए हैं, लेकिन गुलदार के आतंक के चलते बच्चों का स्कूल आना-जाना और ग्रामीणों का अपनी आजीविका के लिए खेतों में जाना बेहद जोखिम भरा काम हो गया है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसको मारने के आदेश जारी किए जाएं और क्षेत्र में शूटर की तैनाती हो ताकि, लोगों को गुलदार की दहशत से निजात मिले जनजीवन सामान्य हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *