खेलते खेलते घर में ही बंधे कपडे से छोटी बच्ची को लगा फंदा,दम घुटने से बच्ची की मौत, परिवार और क्षेत्र में मातम पसरा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

खेलते खेलते घर में ही बंधे कपडे से छोटी बच्ची को लगा फंदा,दम घुटने से बच्ची की मौत, परिवार और क्षेत्र में मातम पसरा

देहरादून/हल्द्वानी

हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी के रामपुर रोड स्थित राजारानी विहार में साल की आखिरी रात एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। जहां मात्र 12 साल की बच्ची की खेलते खेलते मौत से क्षेत्रमें मातम पसर गया।

बताया जा रहा है की बच्ची को घर में ही खेलते समय सीढ़ी की रेलिंग पर बंधे कपड़े से उसके गले में फंदा लग गया।

हालांकि घटना के तुरंत बाद परिवार वाले बच्ची को अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस घटना से तुरंत कोहराम मच गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजारानी विहार क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की 12 साल की पुत्री समृद्धि बुधवार की रात घर में खेल रही थी। इसी दौरान वह सीढ़ी की रेलिंग पर बंधे कपड़े के फंदे के संपर्क में आ गई। दुर्भाग्यवश वह इसमें लटक गई। परिवार वाले तुरंत उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें बच्ची खेलते हुए दिखाई दी। इस दौरान सीढ़ी के रेलिंग में लगे कपड़े से बच्ची के गले में फांस लग गई। 12 साल की बच्ची की दृर्घटनावश हुई मृत्यु से परिवार के साथ ही आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि घर में हुए इस हादसे के बाद परिवार वालों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करने का आग्रह किया गया था जिस पर मजिस्ट्रेट जांच के बाद बच्ची का पोस्टमार्टम किए बगैर ही परिवार वालों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *